पत्रिका लाइव

Latest Online Breaking News

Operation Sindoor: पाकिस्तान की तरफ से लगातार भारत पर ड्रोन और मिसाइलों से हमले किए जा रहे हैं. वहीं, अब पाकिस्तान ने सीमा से सटे इलाकों में अपने सैनिकों को भेजना शुरू कर दिया है, जो दुश्मनी बढ़ाने की संभावित मंशा का संकेत है. भारतीय अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है.

वर्तमान स्थिति पर बोलते हुए विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, “पाकिस्तानी सैनिकों को सीमावर्ती इलाकों में बढ़ते देखा गया है, जो तनाव को और बढ़ाने के उनके इरादे को दर्शाता है.” उन्होंने आगे कहा, “भारतीय सेना ने पाकिस्तान की तरफ से की जा रहीं सभी कार्रवाइयों का प्रभावी ढंग से मुकाबला किया है और उचित जवाब दिया है.”

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कही ये बड़ी बात

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, “भारतीय सेना ने सोच-समझकर जवाब दिया, जिसमें सिर्फ तय किए गए सैन्य ठिकानों को ही निशाना बनाया गया. पाकिस्तान लगातार झूठी बातें फैलाने की कोशिश कर रहा है, जैसे कि भारत की एस-400 मिसाइल प्रणाली को नष्ट कर दिया गया है या सूरतगढ़ और सिरसा के एयरबेस को नुकसान पहुंचा है. भारत इन झूठे दावों को साफ़ तौर पर खारिज करता है.”

‘पाकिस्तान की कार्रवाइयां तनाव बढ़ाने वालीं’, बोले विक्रम मिस्री

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, “आज सुबह पाकिस्तान ने राजौरी शहर पर गोलाबारी की, जिसमें अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा की मौत हो गई, जिससे राज्य में नागरिक हताहतों की संख्या और क्षति बढ़ गई…”

उन्होंने आगे कहा, “मैंने पहले भी कई मौकों पर कहा है कि पाकिस्तान की कार्रवाइयां उकसावे और तनाव बढ़ाने वाली हैं. जवाब में भारत ने पाकिस्तान की ओर से की गई इन उकसावे और तनाव बढ़ाने वाली कार्रवाइयों का जिम्मेदाराना और संतुलित तरीके से बचाव किया है और प्रतिक्रिया दी है…” 

सेना ने दिए पाकिस्तान के नापाक इरादों के सबूत

कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया, “पाकिस्तानी सेना ने पश्चिमी सीमाओं पर लगातार आक्रामक गतिविधियां जारी रखी हैं. उसने ड्रोन, लंबी दूरी के हथियार, युद्धक हथियार और लड़ाकू विमानों का उपयोग कर भारतीय सैन्य ढांचे को निशाना बनाया. अंतरराष्ट्रीय सीमा और LoC पर 26 से अधिक स्थानों पर हवाई घुसपैठ के प्रयास किए गए. भारतीय सशस्त्र बलों ने अधिकांश खतरों को सफलतापूर्वक निष्क्रिय किया…पाकिस्तान ने पंजाब के एयरबेस को निशाना बनाने के लिए रात 1:40 बजे हाई-स्पीड मिसाइलों का इस्तेमाल किया. चिंता का विषय यह रहा कि पाकिस्तान ने लाहौर से उड़ान भरने वाले नागरिक विमानों की आड़ लेकर अंतरराष्ट्रीय हवाई मार्गों का दुरुपयोग किया ताकि वो अपनी गतिविधियां छिपा सकें.”

ये भी पढ़ें-

Operation Sindoor: ‘सिरसा-सूरतगढ़ एयरबेस पूरी तरह सुरक्षित, S-400 को कोई नुकसान नहीं’ विक्रम मिसरी ने बेनकाब किया PAK का झूठ

लाइव कैलेंडर

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031