पत्रिका लाइव

Latest Online Breaking News

India-Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के फाइटर जेट के बीच डॉग फाइट, IAF ने खदेड़ा PAK का लड़ाकू विमान

india-pakistan-tension:-भारत-और-पाकिस्तान-के-फाइटर-जेट-के-बीच-डॉग-फाइट,-iaf-ने-खदेड़ा-pak का लड़ाकू विमान

India-Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के फाइटर जेट के बीच डॉग फाइट, IAF ने खदेड़ा PAK का लड़ाकू विमान

India-Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान के जारी तनाव के बीच दोनों मुल्कों के लड़ाकू विमानों के बीच डॉग-फाइट देखने को मिली. हालांकि, इस लड़ाई में भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट ने पाकिस्तानी एयरक्राफ्ट को खदेड़ दिया. CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, इस दिन दोनों देशों के लड़ाकू विमानों ने एक-दूसरे का सामना किया और यह टक्कर एक घंटे से भी अधिक समय तक चली.

भारत ने इस संघर्ष में फ्रांस निर्मित राफेल फाइटर जेट का उपयोग किया, जिसे भारतीय वायु सेना के आधुनिकीकरण का महत्वपूर्ण स्तंभ माना जाता है. रॉयल यूनाइटेड सर्विसेज़ इंस्टीट्यूट (RUSI) के रक्षा विशेषज्ञ वाल्टर लैडविग ने कहा कि राफेल दुनिया के सबसे आधुनिक लड़ाकू विमानों में से एक है. इसका भारतीय वायुसेना के पास होना एक रणनीतिक लाभ है.” इन विमानों की मदद से भारत ने हवा से हवा में होने वाली लड़ाई के बीवीआर (BVR) युग में प्रवेश को और मजबूत किया है.

क्या यह ऑपरेशनल विफलता थी?
भारत ने पाकिस्तान की तरफ से भारतीय विमान गिराने के दावों का स्पष्ट खंडन किया है, वहीं कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि यदि भविष्य में कोई ठोस सबूत सामने आते हैं तो यह भारतीय वायु रक्षा की खामी को उजागर कर सकता है. हालांकि, अब तक सभी भारतीय बयान इस बात की पुष्टि करते हैं कि भारतीय वायुसेना को कोई नुकसान नहीं हुआ.

ड्रोन को मार गिराया गया
जम्मू कश्मीर के पुराने हवाई क्षेत्र में वायु रक्षा प्रणाली ने शनिवार को एक ड्रोन को मार गिराया गया, जबकि शहर में भीषण विस्फोट हुए हैं.अधिकारियों ने यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि दोपहर के समय श्रीनगर हवाई अड्डे के पास दो भीषण विस्फोट की आवाज सुनी गई. अधिकारियों ने बताया कि ‘तकनीकी’ हवाई अड्डा भी कहे जाने वाले पुराने हवाई क्षेत्र के ऊपर मंडरा रहे एक ड्रोन को वायु रक्षा प्रणाली ने मार गिराया. उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है. तड़के कई विस्फोट होने के कुछ घंटे बाद पूर्वाह्न करीब 11:45 बजे शहर में दो विस्फोट हुए.

लाइव कैलेंडर

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031