पत्रिका लाइव

Latest Online Breaking News

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर संजय राउत का बड़ा बयान- ‘दुनिया हंस रही, युद्ध को युद्ध की तरह…’

operation-sindoor:-ऑपरेशन-सिंदूर-पर-संजय-राउत-का-बड़ा-बयान-‘दुनिया-हंस-रही,-युद्ध-को-युद्ध की तरह…’

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर संजय राउत का बड़ा बयान- ‘दुनिया हंस रही, युद्ध को युद्ध की तरह…’

Operation Sindoor: भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा स्थिति काफी तनावपूर्ण है. दोनों देश जंग की तरफ आगे बढ़ रहे हैं. इस बीच शिवसेना UBT गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि पूरा विश्व हमपर हंस रहा है. हमें सेना की प्रतिष्ठा रखनी चाहिए. हम युद्ध का उत्सव मना रहे हैं. युद्ध को युद्ध की तरह लड़ने दो. बॉर्डर पर रह रहे नागरिकों को खतरा है. देश की बड़ी आबादी पर युद्ध का साया है. हम उसका उत्सव मना रहे हैं. हमारी जिम्मेदारी है की युद्ध के समय पर सरकार के साथ रहें.

संजय राउत ने सर्वदलीय बैठक पर कहा, ”युद्ध के समय हमें सरकार और भारतीय सशस्त्र बलों का समर्थन करना चाहिए. युद्ध के मैदान में सरकार नहीं बल्कि हमारे भारतीय सशस्त्र बल हैं. पूरे देश को उनका समर्थन करना चाहिए, यह हमारी जिम्मेदारी और राष्ट्रीय कर्तव्य है. वहीं सर्वदलीय बैठक पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि रक्षा मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए है. हमने सरकार से कहा है कि वे आतंकवादियों को पकड़कर भारत लेकर आए और महिलाओं को उनकी पहचान करने देना चाहिए. यह मैंने देश की भावना पर विचार करके कहा है.

 भारत ने पाकिस्तानी हमले को किया विफल
भारत ने गुरुवार रात को जम्मू, पठानकोट, उधमपुर और कुछ अन्य स्थानों पर सैन्य प्रतिष्ठानों पर पाकिस्तान की तरफ से की गई ड्रोन हमले की नाकाम कोशिश को विफल कर दिया. इसके साथ ही दोनों देशों के बीच सैन्य संघर्ष व्यापक होने की आशंका प्रबल हो गयी है. अखनूर, सांबा, बारामूला और कपुवाड़ा और विभिन्न स्थानों पर विस्फोट और सायरन की आवाज सुनी गयीं. भारतीय सेना ने पाकिस्तान से लगने वाली सीमा पर रात के समय व्यापक वायु सर्तकता अभियान चलाया. भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान के प्रयासों को विफल किए जाने के बाद रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत अपनी संप्रभुता की रक्षा करने और अपने लोगों की रक्षा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

लाइव कैलेंडर

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031