पत्रिका लाइव

Latest Online Breaking News

Operation Sindoor: ‘बुरी तरह मारो, समझदारी से मारो, जय हिंद’, ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस नेता शशि थरूर

operation-sindoor:-‘बुरी-तरह-मारो,-समझदारी-से-मारो,-जय-हिंद’,-ऑपरेशन-सिंदूर-पर-कांग्रेस-नेता-शशि-थरूर

Operation Sindoor: ‘बुरी तरह मारो, समझदारी से मारो, जय हिंद’, ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस नेता शशि थरूर

Operation Sindoor: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया. इस पर शशि ने बुधवार (7 फरवरी) को सरकार की सराहना की. उन्होंने सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए कहा कि भारत की इस कार्रवाई के बाद टकराव को और बढ़ाए जाने को उचित नहीं ठहराया जा सकता. थरूर ने यह भी कहा कि अनियंत्रित टकराव को रोकने के लिए सभी संबंधित पक्षों के लिए समझदारी से काम लेने का समय आ गया है.

थरूर ने पिछले सप्ताह लिखे अपने एक लेख को शेयर करते हुए ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘लक्ष्य बनाकर आतंकवाद और आतंकवादियों के विरुद्ध सोचा-समझा, सुनियोजित और सटीक हमला है. ठीक वैसे ही जैसा मैंने पिछले हफ्ते कहा था. बुरी तरह मारो, समझदारी से मारो. मैं सरकार की सराहना करता हूं और अपने सशस्त्र बलों के साथ मजबूती से खड़ा हूं.  

भारतीय वायुसेना का हमला
थरूर ने कहा कि अनियंत्रित तनाव को रोकने के लिए सभी संबंधित पक्षों के लिए समझदारी से काम लेने का समय है. इससे पहले एक अन्य पोस्ट में थरूर ने लिखा, ‘‘आज अपने देश पर गर्व है. जय हिंद!’’ भारतीय वायुसेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (Pok) में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के ठिकानों समेत आतंकियों के 9 अड्डों को रात के वक्त निशाना बनाया. 

भारत ने लिया पहलगाम हमले का बदला
भारतीय वायुसेना के अभियान में निशाना बनाए गए ठिकानों में बहावलपुर का मरकज सुभान अल्लाह, तेहरा कलां का सरजल, कोटली का मरकज अब्बास और मुजफ्फराबाद का सैयदना बिलाल कैंप शामिल हैं. ये सभी ठिकाने जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हैं.इस अभियान में लश्कर-ए-तैयबा के जिन ठिकानों को निशाना बनाया गया, उनमें मुरिदके का मरकज तैयबा, बरनाला का मरकज अहले-हदीस और मुजफ्फराबाद का शवावाई नाला कैंप शामिल हैं. पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत ये सैन्य हमले किए गए. पहलगाम हमले में 26 नागरिक मारे गए थे. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत ने ठिकानों के चयन और अपनी कार्रवाई को अंजाम देने के तरीके में काफी संयम दिखाया है. 

लाइव कैलेंडर

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031