पत्रिका लाइव

Latest Online Breaking News

पहलगाम आतंकी हमले पर फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान, कहा- ‘जिन्होंने हमला किया वो मुसलमान नहीं…’

पहलगाम-आतंकी-हमले-पर-फारूक-अब्दुल्ला-का-बड़ा-बयान,-कहा-‘जिन्होंने-हमला-किया-वो-मुसलमान-नहीं…’

पहलगाम आतंकी हमले पर फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान, कहा- ‘जिन्होंने हमला किया वो मुसलमान नहीं…’

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने पहलगाम में हमला किया, वह मुसलमान नहीं शैतान हैं. 

फारूक अब्दुल्ला ने कहा आतंकियों और उनके आकाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि पहलगाम हमले का ऐसा बदला लिया जाएगा कि वो हिल जाएगा. हम पीछे हटने वाले नहीं हैं. 35 साल से हम यही देख रहे हैं. सिंधु जल समझौते को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया ने कहा कि इस समझौते से सबसे ज्यादा नुकसान जम्मू-कश्मीर को हुआ था. सिंधु नदी का पानी जम्मू को मिलना चाहिए था.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम ने कहा कि हिंदुस्तान जालिम नहीं है कि मारेगा. पाकिस्तान अपने देश को बचा नहीं पाया, अब हम लोगों को खत्म करने में लगा है. 

आखिर कब तक छाती पीटते रहेंगे?- फारूक अब्दुल्ला

फारूक अब्दुल्ला ने इससे पहले कहा था कि हम बीते 35 साल से आतंकवाद झेल रहे हैं, अब इसे खत्म करना ही होगा. बहुत हो गया, आखिर कब तक छाती पीटते रहेंगे? उन्होंने कहा, ‘आतंकवाद को खत्म करने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है और सरकार को जल्द निर्णय लेना चाहिए. आतंकवाद से कैसे निपटा जाए, यह प्रधानमंत्री अच्छी तरह से जानते हैं.’

फारूक अब्दुल्ला ने स्वीकारा- लोकल सपोर्ट के बिना आतंकी हमला संभव नहीं 

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने ये भी माना था कि पहलगाम में इतना बड़ा आतंकी हमला लोकल सपोर्ट के बिना नहीं हो सकता क्योंकि आतंकवादी वहां कैसे आए, ये सवाल आज भी बना हुआ है. उन्होंने कहा कि इसके लिए किसी लोकल ने उनकी मदद तो जरूर की है. हालांकि फारूक के इस बयान पर महबूबा मुफ्ती ने कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा कि फारूक अब्दुल्ला का ऐसा बयान देश के बाकी हिस्सों में रह रहे कश्मीरी लोगों के लिए खतरा बन सकता है.

लाइव कैलेंडर

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031