पत्रिका लाइव

Latest Online Breaking News

पहलगाम हमले के पीछे कौन? जम्मू पहुंची NIA की टीम, जेल में बंद आतंकियों के दो मददगारों से की पूछताछ

पहलगाम-हमले-के-पीछे-कौन?-जम्मू-पहुंची-nia-की-टीम,-जेल-में-बंद-आतंकियों-के-दो-मददगारों-से-की-पूछताछ

पहलगाम हमले के पीछे कौन? जम्मू पहुंची NIA की टीम, जेल में बंद आतंकियों के दो मददगारों से की पूछताछ

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले की जांच अब और तेज हो गई है. इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी, जिनमें से अधिकांश लोग हिंदू थे. इस मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एक टीम अब जम्मू पहुंच चुकी है.

एनआईए की टीम ने शुक्रवार को जम्मू के कोट भलवाल जेल का दौरा किया जहां उन्होंने निसार अहमद और मुश्ताक हुसैन नामक दो संदिग्धों से पूछताछ की. राजौरी के डांगरी गांव में 1 जनवरी 2023 को हुए आतंकी हमले में ये दोनों मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए थे. उस हमले में आतंकियों ने पीड़ितों की धर्म पूछकर हत्याएं की थीं, जिससे पूरे देश में आक्रोश फैल गया था.

मुश्ताक और निसार से पूछताछ करने पहुंची NIA की टीम 

NIA की टीम आतंकवादियों की मदद करने वाले मुश्ताक और निसार से पूछताछ करने पहुंची है, ताकि इस हमले के पीछे के साजिशकर्ताओं के बारे में पता चल सके. साथ ही स्थनीय मददगारों के बारे में भी पता चल सके. जम्मू पहुंचने के बाद एनएईए की टीम ने मुस्ताक और निसार से पाकिस्तानी आतंकियों के बारे में ज्यादा जानकारी जुटाना और उनके जम्मू कश्मीर में अन्य ठिकानों के बारे में भी पूछताछ की. उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में एनआईए की टीम अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ कर सकती है और कुछ गिरफ्तारियां भी संभव हैं.

पहलगाम हमले पर क्या बोले अमित शाह?

पहलगाम हमले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इसमें संलिप्त हर आतंकवादी को चुन-चुन कर इस जघन्य कृत्य का जवाब लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पहलगाम में जिस किसी ने भी यह कायरतापूर्ण हमला किया है, हम किसी को भी नहीं छोड़ेंगे. हम हर दोषी को ढूंढ निकालेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘आज वो ये न समझ लें कि हमारे 26 नागरिकों की जान लेकर ये लड़ाई जीत गए हैं… मैं सभी आतंक फैलाने वालों को कहना चाहता हूं कि ये लड़ाई का अंत नहीं है… एक मुकाम है और हर व्यक्ति को चुन-चुन कर जवाब भी मिलेगा और जवाब लिया भी जाएगा.’’

 ये भी पढ़ें-

‘हमें भी सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाने का अधिकार’, भारत से तनाव के बाद अलग-थलग पड़ा पाकिस्तान, अब UN में गिड़गिड़ाया

लाइव कैलेंडर

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031