Pahalgam Terror Attack: नहीं सुधर रहा पाकिस्तान, फिर तोड़ा सीजफायर, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Pahalgam Terror Attack: नहीं सुधर रहा पाकिस्तान, फिर तोड़ा सीजफायर, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
Pahalgam Terror Attack: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद कई सख्त कदम उठाए हैं. उसने हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार समिति में बड़ा बदलाव किया है. भारत ने पूर्व रॉ चीफ आलोक जोशी को इस समिति का प्रमुख बनाया है. इस बीच पाकिस्तान नहीं सुधर रहा है. उसने लगातार सातवें दिन सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तानी सेना ने भारत की कई चौकियों पर गोलीबारी की.
भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम हमले के बाद तनाव की स्थिति है, लेकिन पाकिस्तान सुधरने को तैयार नहीं है. एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने गुरुवार को लगातार सातवें दिन सीजफायर तोड़ा. उसने कुपवाड़ा, उरी और अखनूर में गोलीबारी की. पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पार से नापाक हरकत को अंजाम दिया. भारतीय सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. पाकिस्तान ने इससे पहले बारामुला में भी गोलीबारी की थी.
भारत ने बढ़ाई पाकिस्तान की दिक्कत –
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अभी तक कई बड़े फैसले लिए हैं. अब उसने पाकिस्तान के लिए अपना एयरस्पेस भी बंद कर दिया है. ऐसे में पाकिस्तान को आर्थिक नुकसान हो रहा है. पाकिस्तान ने भी भारत के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था. अब दोनों देशों की फ्लाइट्स को लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है.
पाकिस्तान को सता रहा है हमले का डर –
भारत के सख्त कदमों को देखकर पाकिस्तान बौखला गया है. वह भारत को कई बार परमाणु बम की धमकी दे चुका है. इसके साथ ही उसे हमले का डर भी सता रहा है. पाकिस्तान ने हाल ही में कहा कि भारत 24 से 36 घंटों में कभी भी हमला कर सकता है. उसने तुर्किए और रूस समेत कई देशों से बात की. यूएन चीफ ने भी हाल ही में पाकिस्तान और भारत से बात की थी. उन्होंने मसले को बातचीत से हल करने की सलाह दी थी.
यह भी पढ़ें : Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले पर भयंकर गुस्से में अमेरिका, शहबाज शरीफ को फोन पर फटकारा, जयशंकर से किया बड़ा वादा