विशाखापट्टनम के मंदिर में बड़ा हादसा, दीवार गिरने से 7 की मौत, रेस्क्यू में जुटीं NDRF और SDRF की टीमें

विशाखापट्टनम के मंदिर में बड़ा हादसा, दीवार गिरने से 7 की मौत, रेस्क्यू में जुटीं NDRF और SDRF की टीमें
Visakhapatnam Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक बड़ा हादसा हो गया. विशाखापट्टनम के श्री वराह लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर की दीवार गिरने से सात लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल भी हुए हैं. श्री वराह लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में चंदनोत्सव का कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान मंदिर का 20 फीट लंबा हिस्सा ढह गया. हादसे में घायल हुए लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन भी चल रहा है.
विशाखापट्टनम के मंदिर में बुधवार सुबह चंदनोत्सव चल रहा था. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. इसी दौरान मंदिर का 20 फीट लंबा हिस्सा ढह गया और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ मौजूद हैं. राहत और बचाव अभियान चल रहा है. आंध्र प्रदेश के गृह मंत्री वांगलापुडी अनिता भी घटनास्थल पर मौजूद हैं. उन्होंने कहा, “यह एक बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, सरकार ने बचाव कार्य तेज कर दिया है.”
एसडीआरएफ के जवान ने बताया कब-क्या हुआ –
एसडीआरएफ के एक जवान ने बताया , “घटना में सात लोगों की मौत हो गई. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. घटना की सूचना मिलते ही हम तुरंत मौके पर पहुंच गए थे.” यह हादसा सुबह 3.30 बजे और 4 बजे के बीच हुआ. हादसे से पहले काफी बारिश भी हुई थी.
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने जताया दुख –
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने हादसे के बाद दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, श्री वराह लक्ष्मीनरसिंह स्वामी के चंदनोत्सव के दौरान दीवार गिरने से सात भक्तों की मृत्यु होने की घटना ने मुझे व्यथित कर दिया. भारी बारिश के कारण दीवार गिरने से हुई इस घटना में मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. मैंने वहां की स्थिति के बारे में जिला कलेक्टर और एसपी से बात की है. घायलों को इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है. मैं समय-समय पर स्थिति की समीक्षा कर रहा हूं.
#WATCH | विशाखापत्तनम के स्वामी मंदिर में बड़ा हादसा, दीवार गिरने से 7 की मौत@aparna_journo | https://t.co/smwhXURgtc #Vishakhapatnam #AndhraPradesh #Stampede #ABPNews pic.twitter.com/zCDC01OEDH
— ABP News (@ABPNews) April 30, 2025
यह भी पढ़ें : ‘घबराने की जरूरत नहीं, पाकिस्तान के पास परमाणु बम’, नवाज शरीफ की बेटी मरियम की गीदड़ भभकी