पत्रिका लाइव

Latest Online Breaking News

‘जब आपके बच्चे किताब उठाते हैं तब उनके राइफल…’, दिलीप घोष ने दिखाया पाकिस्तान का खतरनाक चेहरा

‘जब-आपके-बच्चे-किताब-उठाते-हैं-तब-उनके-राइफल…’,-दिलीप-घोष-ने-दिखाया-पाकिस्तान-का-खतरनाक-चेहरा

‘जब आपके बच्चे किताब उठाते हैं तब उनके राइफल…’, दिलीप घोष ने दिखाया पाकिस्तान का खतरनाक चेहरा

Pahalgam Terror Attack: भारतीय जनता पार्टी के नेता दिलीप घोष ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि जब हमारे यहां बच्चे किताब पढ़ना सीखते हैं, तब उनके बच्चे राइफल चलाना सीखते हैं. दिलीप घोष ने कहा कि दो बच्चे कभी भी एक जैसे नहीं हो सकते. हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई. इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति है.

दिलीप घोष ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने लिखा, ”जब आपका बच्चा किताब पकड़ता है, तब उनके बच्चे राइफल चलाना सीखते हैं. जब आप धर्मनिरपेक्षता के पाठ सीख रहे होते हैं, तब वे काफिरों को मारने की तकनीक सीख रहे होते हैं. उनके समाज को इससे कोई समस्या नहीं है, बल्कि पूरा इस्लामी समुदाय इसका समर्थन करता है.”

बच्चों की लड़ाई को नहीं देते बढ़ावा – दिलीप घोष

दिलीप घोष ने एक्स पर पोस्ट किया, ”दूसरी ओर, हिन्दू परिवारों में बच्चों के बीच छोटी-मोटी लड़ाई को भी बढ़ावा नहीं दिया जाता है. दो बच्चे एक समान नहीं होते. जितनी जल्दी हम यह समझ लें, उतना ही हमारे लिए अच्छा होगा.”

पाक से तनाव के बीच भारत की बढ़ी ताकत –

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं. भारत-पाक के बीच तनाव की स्थिति है. इस बीच भारत ने अपनी ताकत बढ़ा ली है. उसने फ्रांस से राफेल-एम फाइटर एयरक्राफ्ट की डील साइन की है. भारत ने फ्रांस से 26 राफेल-एम लड़ाकू विमान खरीदे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो यह डील 64000 करोड़ रुपए की हुई है.

यह भी पढ़ें : ‘अल्लाहू-अकबर बोलते ही बरसने लगीं गोलियां’, चश्मदीद ऋषि भट्ट का चौंकाने वाला खुलासा

लाइव कैलेंडर

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031