Weather Forecast: मई में तूफानी बारिश! यूपी-उत्तराखंड समेत इन राज्यों में रेड अलर्ट, जानें दिल्ली-पंजाब, राजस

Weather Forecast: मई में तूफानी बारिश! यूपी-उत्तराखंड समेत इन राज्यों में रेड अलर्ट, जानें दिल्ली-पंजाब, राजस
IMD Weather Forecast: उत्तर भारत में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. दिल्ली एनएसीआर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है, लेकिन एक दो दिनों में इससे राहत मिल सकती है. मौसम विभाग की मानें तो हीटवेव से परेशान मैदानी क्षेत्रों को 30 अप्रैल के बाद गर्मी से राहत मिल सकती है.
30 अप्रैल से दिखेगा मौसम में बड़ा बदलाव
दो मई को नया पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है, जिसकी वजह से एक हफ्ते से भी ज्यादा समय तक उत्तर भारत के तापमान में ज्यादा इजाफा नहीं होगा. दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के बड़े हिस्से को आज (29 अप्रैल) तक राहत मिलने नहीं जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, 30 अप्रैल से बड़ा बदलाव दिखने लगेगा.
भारत मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिणी राजस्थान, गुजरात, दक्षिणी-पश्चिमी मध्य प्रदेश और उत्तरी महाराष्ट्र को छोड़कर पूरे देश का मौसम बदलने जा रहा है. बुधवार (30 अप्रैल) को बारिश और बादल छाए रहने की भी संभावना बनी रहेगी. राजस्थान में भी नमी वाली हवा आनी शुरू हो जाएगी.
बारिश का रेड अलर्ट जारी
मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि पश्चिम की ओर से आने वाली गर्म हवाओं और पूर्व में बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के चलते पूर्वोत्तर और पूर्वी हिस्से में काल बैसाखी की स्थिति बनी हुई है. इसके चलते बिहार, झारखंड बंगाल में बारिश की स्थिति बनी हुई है. आईएमडी ने इस क्षेत्रों के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.
नए पश्चिमी विक्षोभ के आने से पहाड़ों पर हल्की बारिश का दौर भी शुरू होने जा रहा है. दो मई के आसपास दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में धूल भरी आंधी के साथ बारिश का अनुमान है.
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी हो सकती है बारिश
जम्मू कश्मीर से लेकर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी बारिश की स्थिति बनेगी जो चार मई को भी जारी रह सकती है. उत्तर प्रदेश के उत्तर-पूर्वी हिस्से में बारिश की स्थिति दिख रही है. बुधवार से इसका विस्तार होने की संभावना है. वहीं, मध्य प्रदेश और ओडिशा में भी भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है.
ये भी पढ़ें-
पहलगाम हमला : इजरायली राजनयिक ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘भारत जानता है उसे क्या करना चाहिए’