‘गौरव गोगोई की देशभक्ति पर सवाल उठाकर अपना भ्रष्टाचार छिपा रहे हिमंत’, कांग्रेस का बड़ा हमला

‘गौरव गोगोई की देशभक्ति पर सवाल उठाकर अपना भ्रष्टाचार छिपा रहे हिमंत’, कांग्रेस का बड़ा हमला
Congress On Himanta Biswa Sarma: कांग्रेस ने आज यानि रविवार (27 अप्रैल, 2025) को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के हालिया बयानों की कड़ी निंदा की है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई और उनके परिवार के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री की गौरव गोगोई के खिलाफ की गई नीच और व्यक्तिगत टिप्पणियां यह दर्शाती हैं कि वे सार्वजनिक जीवन के योग्य नहीं हैं. उनके हमले पूरी तरह निराधार हैं और गोगोई परिवार की देशभक्ति पर सवाल उठाकर वे अपनी सरकार पर लगे गंभीर भ्रष्टाचार के आरोपों से ध्यान भटकाना चाहते हैं.
‘मुख्यमंत्री अपना भ्रष्टाचार छिपा रहे हैं’
उन्होंने आगे कहा कि आज जब देश को पाकिस्तान जैसी बाहरी खतरों का एकजुट होकर सामना करना चाहिए, उस समय एक ईमानदार जनप्रतिनिधि के खिलाफ पाकिस्तान जैसे शब्दों का दुरुपयोग करना न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि देश के विरोधियों को बल देने जैसा है. इससे साफ होता है कि मुख्यमंत्री के पास भ्रष्टाचार के खिलाफ उठ रहे सवालों का कोई ठोस जवाब नहीं है.
‘असम के CM बौखलाहट में मर्यादा तोड़ रहे हैं’
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजनीति में कई बेशर्म लोगों को देखा है, लेकिन असम के मुख्यमंत्री ने शालीनता की सारी हदें पार कर दी हैं. सीमाई हालात का इस्तेमाल कर वे घरेलू राजनीतिक दुश्मनियों को निपटाने की कोशिश कर रहे हैं. गौरव गोगोई को देशभक्ति का प्रमाण पत्र एक भ्रष्ट व्यक्ति से नहीं मिलना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि हिमंत बिस्वा सरमा के पास छिपाने को बहुत कुछ है और गौरव गोगोई के पास उजागर करने को. यही कारण है कि वे बौखलाहट में मर्यादा तोड़ रहे हैं.
‘कांग्रेस गौरव गोगोई के साथ’
कांग्रेस नेतृत्व ने स्पष्ट किया है कि गौरव गोगोई एक निडर और जनसेवा को समर्पित नेता हैं, जो असम में पुलिस राज्य जैसी स्थिति के बावजूद बेखौफ होकर सरकार की पोल खोल रहे हैं. कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती से उनके साथ खड़ी है.
ये भी पढ़ें:
पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- किस दीन की बात कर रहे हो तुम